संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।कलेक्ट्रेट स्थित पन्ना लाल सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में संपन्न की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 14 दिसंबर 2022 को सामूहिक विवाह का आयोजन विधानसभावार/निकायवार संपन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि निकट भविष्य में पंजीकरण जोड़ों के सापेक्ष अपने स्तर से भी तिथि निर्धारित करते हुए सामूहिक विवाह करा लें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ नीलम सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।