उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

मुख्यमंत्री विकास योजना की मासिक बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

संवाददाता शिवम शर्मा

उन्नाव।विकास भवन सभागार मे जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, गड्ढामुक्ति व सड़क चैड़ीकरण, सोलर पम्प स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गौवंश, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्डों की प्रगति, आॅपरेशन कायाकल्प, रि-बोर प्रगति, नगर विकास, शहरी आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, जल निगम ग्रामीण, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, पोषण अभियान, दुग्ध विकास सहित समस्त 37 बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त लाभार्थी परक योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जन कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इस माह में कम से कम 10 प्रतिशत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराते हुए योजना में प्रगति लायी जाए। अभी तक मात्र 30 प्रतिशत लाभार्थी परिवार ही इस योजना से लाभान्वित किये गये है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत दिये गये मुआवजे पर आपत्ति जताते हुए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये गये कि इस योजना से लाभान्वित किसानों को दिये गये मुआवजे की पुनः समीक्षा कर ली जाए, ताकि सम्बन्धित किसान को बीमा का पूरा लाभ मिल सके। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सर्दी के दृष्टिगत निराश्रित गौवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किया जाए, तथा सभी की ईअर टैगिंग सुनिश्चित करायी जाए।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी सहित योजनाओ से सम्बन्धित समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button