संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। (उत्तरी) ,डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर,एसीपी अमित कुमावत,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 5,12,22 को जुर्म जरायम में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति वहदग्राम जमखनवा के पास कच्ची शराब बेच रहा है। मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान से पकड़ा। नाम पूछने पर अपना नाम राजकुमार पुत्र टिकाई नि0 ग्राम दुन्दुपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर उम्र 30 वर्ष जामा तलाशी से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। धारा स्थानीय पर स0,375,22, धारा,60,आकाबरी अधिनियम पंजीकृत किया।।।। इस सार्वजनिक स्थल पर आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर अश्लील हरकत व शब्दों का उच्चारण करने के संबंध में 1 रामउजागर पुत्र रामऔतार नि0 वार्ड नं 3 पाठशाला मोहल्ला नगर पंचायत मोहना जनपद लखनऊ उम्र 40 वर्ष को प्राथमिक विद्यालय के सामने महिलाएं वह लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें करने के संबंध में किया गिरफ्तार। थाना स्थानीय पर स0,367,22, धारा,294, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बड़ी सूझबूझ के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये।लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।