संवाददाता इरफान कुरेशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश पर काम कर रही थाना कैसरबाग पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता,4,12,22, को समय 13,40 बजे लाल कोठी मछली मोहाल के पास मुखबिर की सूचना पर स0,111,22,धारा,380,457,411,भादवि में काफी दिनों से वांछित चल रहा अभियुक्त मो अब्दुल्ला उर्फ़ चीना पुत्र मो इकबाल नि0 मछली मोहाल थाना कैसरबाग लखनऊ को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी ने बड़ी सूझबूझ से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। इसी क्रम (मध्य) में ,डीसीपी अर्पणा रजत कौशिक -एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी योगेश कुमार,द्वारा दिशा निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही है।मालूम हो कि थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता। कैसरबाग थाना प्रभारी निरीक्षण रामेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई।।