ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।नवाबगंज कस्बे में सोहरामऊ कंपोजिट विद्यालय, में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका स्नेहिल पांडेय द्वारा हमेशा की तरह गतिविधियों की श्रंखला में संविधान दिवस को भी आज छोटे-छोटे बच्चों के बीच में मनाया गया ।
जिन्हें आसान शब्दों में जानकारी दी गई ,कि संविधान क्या होता है और संविधान एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का क्या महत्व है।
26 नवंबर को प्रत्येक वर्ष की तरह उन्होंने संविधान दिवस पर बच्चों के स्पीच तैयार कराई और छोटे-छोटे टुकड़ों में तैयार किए गए भाषण को बच्चों से प्रस्तुतीकरण भी करवाया।
उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न हैण्डल द्वारा भी इसे और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।
ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालयों के छात्र किसी भी विषय में पीछे नहीं हैं
और अपने संविधान तथा अपने सामाजिक अधिकारों एवं बराबरी के दर्जे की बात को समझने का जज्बा रखते हैं।
स्नेहिल पांडेय ने बच्चों को यह बताया कि हम सभी को राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक न्याय का अधिकार है। एवं संविधान की सुरक्षा हेतु प्रण लेना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संविधान के सम्मान की शपथ दिलाई ।
भारतीय संविधान के लेखन ,निर्माण और महत्व के बारे में भी छात्रों को बताया।