Uncategorized

बाल निकुंज इण्टर कालेज में लक्ष्य दर्शन संभाषण सेमिनार का हुआ आयोजन – लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर सीतापुर रोड लखनऊ स्थित सभागार में आज दिनांक: 25/11 /2022 को अपराहन 12:30 बजे से “लक्ष्य दर्शन संभाषण” सेमिनार का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम में बाल निकुंज इण्टर कालेज में समस्त शाखाओं से कक्षा 11 और 12 के लगभग 1000 जिज्ञासु छात्र छात्राओं के साथ साथ सीनियर कक्षाओं के लगभग 80 अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया I इस सेमिनार के मुख्य वक्ता योगेश कुमार आई .ए.एस. मनरेगा आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा सभी बच्चों को “उठो ,जागो और लक्ष्य प्राप्त करो” का नारा दिया गया I और इसी के साथ-साथ सफलता के सूत्र बताकर बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य निर्माण के उपाय सुझाए गए I बीच-बीच में बच्चों के जिज्ञासा पूर्ण प्रश्नों के सटीक समाधान बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया


योगेश कुमार आई.ए.एस. ने बच्चों को बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के यह लगभग 5 वर्षों का जो समय है यह आपके पूरे 80 वर्षों की जिंदगी पर निर्धारित करता है यह “टीन एज “का समय मानसिक और शारीरिक परिवर्तन का समय होता है यह समय भटकाव ग्रसित होता है इससे बचे और अवरोधों को नजर अंदाज करते हुए अपने क्रोध को काबू में रख कर ठंडे दिमाग से गुरुजनों से विचार-विमर्श के साथ एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस पर अपने मन को केंद्रित भी रखना होगा I यदि आपकी एक्सीलेंसी आपको आपके लक्ष्य की तरफ नहीं ले जा रही है तो आपको भटका कर कहीं गलत दिशा में ले जा रहे होंगे I उससे बचे और समय नष्ट ना करेंI पूरा समय सही कार्य में बिताए और व्यस्ततम रूटीन बना कर रखें


कक्षा 12 की छात्रा सुहानी शर्मा ने मेमोराइज कैसे करें? जबकि विद्यालय से लेकर होमवर्क करने में ही पूरा समय निकल जाता हैI जवाब मिला कि बात यह नहीं है कि कई घंटों तक आपने पढ़ाई की बल्कि बात यह है कि किसी विषय को पढ़ लिया या किसी विषय को सीख लिया यह भय को निकाल फेको ,ड्रीम प्रोजेक्ट पर डटकर दबाव रहित होकर दिन रात मेहनत करो ऑनेस्ट स्टडी हमेशा आपके साथ रहती है वही आपकी नी तैयार करती है कार्यक्रम के इस अवसर पर कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्य भगवती भंडारी एवं समस्त शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button