संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना काकोरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना काकोरी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना काकोरी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। दिनांक 24,11,22, को कोतवाली काकोरी पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये एक वांछित अभियुक्त अभिषेक खटाना पुत्र छतर सिंह नि0 तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष संबंधित मुकदमा अपराध स0,0425,22,धारा,363,366,भादवि पंजीकृत किया। इसी क्रम में(पश्चिमी) नीलाब्जा चौधरी ,डीसीपी डा एस चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह, एसीपी दिलीप कुमार सिंह,द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। तहत आज थाना काकोरी प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गिरफ्तार कर के साथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।