संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गाज़ीपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) ,डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 24,11,22 को 1 अंकित कुमार पुत्र श्रीपाल नि0 शिवनगर गढ़ फाटक थाना कोतवाली देहात जिला हापुड़ हाल पता शिव पब्लिक स्कूल के पास खुरदही बाजार थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र 19 वर्ष 2 विजय राठी उम्र 20 वर्ष को लखनऊ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैन व पर्स स्नैचिंग की घटना की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा इरम स्कूल के सामने बने शौचालय के बगल में अस्पताल गेट के पास से गिरफ्तार किया उनके कब्जे से पीली धातु की चैन व पूर्वी भूतनाथ मार्केट से महिला के गले से लूटी गई पीली धातु की चैन स्नैचिंग।स0,581,22, धारा,392,411, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाना गाजीपुर की कमान संभाली है अपराधियों के हौसले हुए पस्त। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये। लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।