ऋषभ तिवारी
उन्नाव।जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र में वृद्ध ने गोली मारकर की आत्महत्या।कैंसर की बीमारी से पीड़ित था वृद्ध।
अचलगंज के गणेश शंकर तिवारी उम्र करीब 60 वर्ष ने कैंसर की लंबी बीमारी के चलते सोमवार देर रात खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या करली।म्रतक गणेश शंकर तिवारी 25 वर्षो से रामेश्वर मंदिर के सेवादार थे।वह एक साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।म्रतक के दो लड़के व तीन लडकिया है सभी का विवाह हो चुका है।
वृद्ध के पुत्र ने बताया-
वृद्ध गणेश शंकर तिवारी के पुत्र ने बताया कि सोमवार रात अचानक कमरे से बंदूक की आवाज आई,हम लोग दौड़ कर गए तो पिता को खुन से लथपथ पाया।तुंरत पिता को लेकर सीएचसी गए वहा पर पिता को डॉक्टरों में म्रत करार दे दिया।मेरे पिता एक साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।
थाने में दी तहरीर
थाना अध्यक्ष ने बताया कि म्रतक के बेटे ने पिता की आत्महत्या की थाने में तहरीर दी है ।पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।