संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ के (पूर्व) इलाक़े थाना ठाकुरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।आज दिनांक ,
13,11,22, को मुखबिर की सूचना पर आत्महत्या का दुष्प्रेरित करने वाले मु0अ0स0,745,21, धारा,306,504, भादवि के वांछित अभियुक्त छोटू उर्फ नौमी लाल पुत्र पुत्ती लाल नि0 मन्सूरनगर भरावन कला खुर्द थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 32 वर्ष तथा अभियुक्तों पूनम अवस्थी पुत्री शिवरतन अवस्थी नि0 ग्राम फतेहपुर थाना मछरेहटा जिला सीतापुर हाल पता मंदसौर नगर पानी की टंकी आईआईएम रोड वसंत कुंज योजना किराए का मकान शिवराज सिंह मोहल्ला खदरी लखनऊ उम्र 40 वर्ष को कूड़ा चौराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव ने थाने की कमान संभाली है एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में,डीसीपी (पूर्व) एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त व अभियुक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।