संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में सैरपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी अमित कुमावत,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना सैरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 20,11,22 को मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट तॄतीय के न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे फरार चल रहे 2 नफर अभियुक्त 1 घनश्याम वर्मा पुत्र शत्रुघन वर्मा नि0 ग्राम पूरबगांव थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 51 वर्ष 2 राहुल वर्मा पुत्र घनश्याम थाना सैदपुर लखनऊ उम्र 18 वर्ष को पूरब गांव से दोनों अभियुक्तगुणों की गिरफ्तारी हुई।मु0अ0स0,31164,112, धारा,323,504, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अंसारी की नेतृत्व में पुलिस टीम को लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभि संगयान के तहत आज थाना सैदपुर प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अंसारी नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।