थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह लगातार अपराधियो पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को वादिनी पीड़िता के साथ अभियुक्त बख्तावर हुसैन निवासी म0न0 529के,545, श्याम नगर प्राथमिक स्कूल के पिछे खुर्रमनगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ, शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देना गाली गलौज देना एवं जान से मिलने की धमकी दी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, इस सूचना थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने सख्त निर्देश दिया, आरोपी हाथ से जाने ना पाए, पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को किया गिरफ्तार,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,