ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।अजगैन कोतवाली क्षेत्र में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कम्प।गाँव मे फैली सनसनी।धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका।सूचना पर पहुँचीं पुलिस।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गाँव सधीरा निवासी महेन्द्र का शव गांव के तालाब के पास शुक्रवार सुबह खून से लथपथ मिला।सुबह जब गाँव वाले तालाब के पास से गुजर रहे थे तो खून से लथपथ पड़े महेन्द्र को देख कर हड़कम्प मच गया। गाँव वालों के मुताबिक जब उन्होंने महेंद्र को देखा तो उनकी सांसे चल रही थी जबतक एम्बुलेंस आती तब तक उसकी मौत हो गयी।गाँव वालों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों में बताया कि महेन्द्र तालाब में मछली पालन का काम करता है। मछली पालन से ही परिवार का भरण पोषण करता है।गुरुवार की रात वह घर से तालाब की देखभाल के लिए निकला था।किसी ने उसकी हत्या करके शव फेक दिया है।अजगैन कोतवाली प्रभारी वी के मिश्रा ने मृतक के भाई रज्जन की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।
नवागत एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया जल्द ही पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने में कामयाब होगी।