संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सफीपुर विधानसभा 163 क्षेत्र के विकास खंड मियांगंज में चल रहे राजसूई यज्ञ का पूर्ण रूप से संपन्न हुआ।राज सूई यज्ञ के अंतिम दिवस पर सवायजपुर (हरदोई) विधायक माधवेन्द्र प्राप्त सिंह “रानू “दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनीष गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष हरदोई, उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष सकुन सिंह, जिला अधिकारी उन्नाव अपूर्व दुबे , भाजपा जनपद प्रभारी कमलेश मिश्रा , सहित बड़ी संख्या जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग ले कर विश्व कल्याण की कामना की।यज्ञ के संरक्षक विधायक बमबालाल दिवाकर ने सभी आगत अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा आप लोगों इस कार्यक्रम में आए और हिस्सा लिया इस लिए मैं आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।