लखनऊ । आपको बता दे बीते 5 सिंतबर को आग लगने से 4 लोगों मौत हो गई थी अवैध रूप से बनाए गये होटल में भयंकर अग्नि से 4 लोगों की मौत हो गई थी । इसी सिलसिले में एल डी ए ने नोटिस जारी किया है । सूत्रों ने बताया कि एलडीए ने लेवाना सुइट्स को तोड़ने की तारीख नौ दिसंबर तय की है।
नोटिस में एलडीए ने प्रबंधक को खुद ही होटल तोड़ने का आदेश दिया है। अन्यथा नौ दिसंबर एलडीए खुद बुलडोजर लेकर पहुंचेगा, जिसकी भरपाई भी होटल प्रबंधक को करनी होगी।
दरअसल जोन छह के विहित प्राधिकारी राम शंकर ने नौ नवंबर को यह नोटिस जारी की है। विहित प्राधिकारी ने आदेश में कहा कि न्यायालय की सुनवाई में होटल प्रबंधक को पूरा मौका दिया गया, मगर निर्माण के वैध होने के कोई साक्ष्य पेश नहीं कर पाए। वहीं कारण बताओ नोटिस का जवाब देने में भी सफल नहीं हो सके। जिसके कारण जिस स्थल पर होटल का अवैध रूप से निर्माण किया गया, उसे नोटिस जारी होने की तारीख से 16 दिन के भीतर खुद ही तोड़ लें, अन्यथा की स्थिति में एलडीए को कार्रवाई करनी होगी।