रायबरेली 14 नवम्बर, 2022 । जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में जल्द ही हेल्थ एटीएम लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम से कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट तत्काल प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नगरीय क्षेत्र के साथ साथ बछरावां और सलोन में भी हेल्थ एटीएम लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम द्वारा पूरे शरीर का प्रारम्भिक स्तर पर निर्धारित मानक के अनुसार स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट तत्काल प्राप्त की जा सकेगी।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन में रेडक्रास सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह तथा रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही पूरे जनपद के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में हेल्थ एटीएम लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम से आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की प्रक्रिया और सरल हो जायेगी।