रायबरेली । जिला सहकारी बैंक लिo, रायबरेली में 14 नवंबर से सहकारी सप्ताह समारोह का शुभारंभ हुआ है इस संबंध में बैंक कर्मचारियों द्वारा सहकारी शोभायात्रा घंटाघर स्थित बैंक मुख्यालय से निकाली गई सहकारी सप्ताह के शुभ अवसर पर बैंक के अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सिंह ने बैंक से जुड़े समस्त किसानों एवं जमा कर्ताओं को बधाई दी जिला सहकारी बैंक लिo, रायबरेली को इस सप्ताह के 1 अतिरिक्त मोबाइल एटीएम वैन नाबार्ड के सहयोग से उपलब्ध हुई है ।
इसके उपयोग से जनपद के दूरदराज इलाके में डिजिटल बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक अध्यक्ष ने बैंक और सहकारी कृषि समितियों के अधिकारी / कर्मचारियों को अधिक मनोयोग से अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपेक्षा की। सहकारी सप्ताह में सहकारी बैंक की समस्या शाखाओ एवं सहकारी कृषि समितियों में विशेष जन – जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।