रायबरेली 14 नवम्बर, 2022 । उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग-1 द्वारा उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-2 सन् 1916) की धारा-11-ख के अधीन शक्ति का प्रयोग करके राज्यपाल, उक्त धारा की उप धारा (2) के अधीन अधिसूचना द्वारा गजट में प्रकाशित आदेश के अनुपालन में प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के पश्चात जिला रायबरेली की नगर पंचायत सलोन के नगर पंचायत क्षेत्रों को 15 वार्डो में एवं नगर पंचायत शिवगढ़ के नगर पंचायत क्षेत्रों को 14 वार्डो में विभाजित किया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूची के क्रम में नगर पंचायत सलोन, जिला रायबरेली का परिसीमन की अधिसूचना द्वारा वार्ड पूरे बाबू, पैगम्बरपुर पश्चिमी, औना सदरा, पैगम्बरपुर पूर्वी, गोरही, नयागंज, पूरे शिवदीन, कब्बी मस्जिद, मिया साहब का फाटक, नई बाजार, मिल्कियाना पूर्वी, विकास नगर, करीमगंज, चौधराना, मिल्कियाना पश्चिमी वार्डो का विभाजित किया गया है।
इसी प्रकार अनुसूची के क्रम में नगर पंचायत शिवगढ़, जिला रायबरेली का परिसीमन की अधिसूचना द्वारा वार्ड दामोदर खेड़ा, अजीत खेड़ा, पिपरी, शिवली, निधानखेड़ा, रामपुर, भवानीगढ़, ढेकवा, अम्बेडकर नगर, पहाड़पुर, शिवगढ़, सरायं छत्रधारी, माधवखेड़ा, कुम्हरावां वार्डो का भी विजभाजित किया गया है।