उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

आशिक ही निकला हत्यारा, छात्रा से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला गिरफ्तार


ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई दलित छात्रा की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार।हत्या करने वाले युवक का बयान हम दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे।सोसल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई थी बातचीत।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गाँव में गुरुवार 10 नवम्बर को घर के आंगन में खून से लथपथ मिली थी निर्वस्त लाश।कोचिंग पढ़ कर आई छोटी बहन ने बहन को खून से लथपथ देख माँ बाप को किया था फ़ोन।जिसमे पिता की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।घटना की सूचना पर पहुँचे एसपी दिनेश त्रिपाठी ने डॉग स्क्वायड को बुला कर घटनास्थल से 50 मीटर दूर तक छानबीन भी कराई थी इस दौरान पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मिले थे।
आज 13 नवम्बर को सुबह थाना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस के अथक प्रयास के बाद व्हाट्सएप चैट व सीडीआर की मदद से घटना में दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी रामबरन उर्फ राज गौतम उम्र25 वर्ष पुत्र जुग्गीलाल नि0 रावतपुर थाना मांखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष हाल पता राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास लखनऊ बाईपास थाना दही जनपद उन्नाव को सम्राट होटल के समाने से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी का बयान-
हत्यारोपी ने कड़ी पूछताछ पर बताया कि “हम दोनो एक दूसरे को जानते थे।सोसल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई थी बात।10 नवंबर की सुबह युवती के बुलाने पर 10-11 बजे के बीच हास्टल से दोस्तों के साथ निकला था। थोड़ी दूर जाकर दोस्त अपने काम से चले गए थे और मैं युवती के घर पहुंच गया था। घर पर अकेला देखकर युवती से शारीरिक संबंध बनाये। इससे युवती को अचानक तेज ब्लीडिंग शुरू हो गयी। इससे हम दोनों घबरा गए, एक झोलाछाप डॉक्टर को फोन करके ब्लीडिंग रोकने के लिए उपाय पूछा। ब्लीडिंग रोकने के लिए काफी उपाय दोनों ने किए। इस दौरान युवती बेहोश हो गई तो मैं दहशत में घर से भाग निकला।शारीरिक सम्बन्ध बनाने से पूर्व मैने उत्तेजना वर्धक दवा खा ली थी। जिससे काफी समय तक शारीरिक सम्बन्ध बनाने पर लड़की ने काफी विरोध भी किया था। लेकिन मेरे दवा खाने की वजह से अपने आपको रोक नही पाया।”

छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला-
छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किए कई खुलासे किये थे छात्रा के प्राइवेट अंग व सिर में लोहे की रॉड व डंडों से कई वार किए गए है जिससे अधिक खून बहने से छात्रा की मौत हुई है।छात्रा के सीने पर बायीं ओर राज नाम का टैटू मिला है।घर वाले इस बात से थे अनजान ।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button