ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा आयोजित श्री राम लीला मैदान में आयोजित श्री मद भागवत कथा में उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पहुँच दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने देवकी नंदन की कथा में पहुंच कर श्री मद भागवत कथा का श्रवण भी किया।यह कथा सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा कराई जा रही।कथा आज 13 नवम्बर से शुरू होकर 19 नवम्बर को समाप्त होगी।
जिले के समाजसेवी के यहाँ भी गए डिप्टी सीएम-
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिले के प्रमुख समाजसेवी शहर के कलेक्टर गंज निवासी चंदन लाल त्रिपाठी के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि वह हर समय परिवार के साथ है।
बता दे की श्री त्रिपाठी के युवा पुत्र संदीप का 43वर्ष की उम्र में विगत दिवस बुखार के कारण अस्पताल में निधन हो गया था।मृतक संदीप अपने पीछे पत्नी नेहा दो पुत्रों में यश व शेर्याश बेटी आशी को छोड़ गए हैं ।
इस दौरान परिवार में श्री त्रिपाठी के बड़े पुत्र संजय ,अतुल ,देव,पवन, अमित मिश्रा वा अन्य लोग मौजूद रहे ।
मियागंज भी गए डिप्टी सीएम-
मियागंज में विधायक बम्बालाल दिवाकर के संयोजन में होने जा रहे राजसूय यज्ञ भी पहुँचे ब्रजेश पाठक। इस दौरान सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने श्री पाठक का स्वागत किया।
आपको बताते चले इस राजसूय यज्ञ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित दोनो उप मुख्यमंत्रियों सहित बड़ी संख्या में राज नेताओ एवम अधिकारियों, धर्माल्मबियो को आमंत्रित किया गया है ।
उप चुनाव में भी खिलेगा कमल-
डिप्टी सीएम श्री पाठक ने कहा कि उप चुनाव में भी कमल खिलेगा।
“मैं कल रामपुर गया था वहाँ की जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है।मैनपुरी, रामपुर में उपचुनाव में भाजपा की ही जीत होगी।केंद्र की हरी झंडी पर प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ जाएंगे।”
डेंगू पर भी बोले-
जिले में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि “हमे उन्नाव की स्थित पता चली है।सीएमओ को सख्त निर्देश है किसी भी मरीज से साथ लापरवाही न कि जाए वर्ना कड़ी कार्यवाही होगी।”
इस दौरान बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू ,सभा सद मनोज निगम, ,शेखर दुबे, विमल द्विवेदी,चंद्र प्रकाश शुक्ला , रवींद्र शुक्ला, कुन्नू मिश्रा, अन्नू मिश्रा व सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।