ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।चाट के पत्ते को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी।मेले से चाट लेकर आये थे,चाट खाकर पत्ते डाले थे दूसरे के घर के बाहर।जिसमे दोनों पक्षो में हुआ गाली गलौज चले लाठी डंडे। दोनों पक्षो के महिलाओं पुरुषों समते दस लोग घायल हुए।लोगो के अनुसार दोनों पक्षो में पहले से चल रहा है विवाद।
कोतवाली क्षेत्र पुरवा के भगतखेड़ा गाँव निवासी रामसेवक पुत्र बदलू शनिवार को परिवार के साथ मेला देखने गए थे।वही से चाट लेकर घर आये थे।उन लोगों परिवार संग चाट खाकर पड़ोसी शिवकुमार के घर के बाहर चाट के पत्ते फेक दिए।जिससे दोनों पक्षो में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आये और दोनों पक्षो के करीब दस लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा जहाँ से दो की हालत गम्भीर होने पर जिलाअस्पताल रेफेर कर दिया गया।
पुरवा सीओ विक्रमजीत ने सीएचसी पहुँच घायलों का हाल जाना।उन्होंने कहा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।