रायबरेली । विगत दिवस को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली मा0 जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिनव जैन द्वारा बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,28,058 मामलों का निस्तारण किया गया। बैंको व फाइनेन्स कम्पनियों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर मामले निस्तारित कराये गये तथा मौके पर ही समझौते कराये गये। इस लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ई-चालान के मामले, चेक बाउंस(एन0आई0एक्ट) के मामले तथा वैवाहिक विवाद के मामले निस्तारित किये गये।
Related Articles
Check Also
Close