संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जब विधायक अनिल सिंह आया करें तो सब अधिकारी खड़े हो जाया करें अफसरों से बोलें उन्नाव के विधायक । उन्नाव की पुरवा विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल सिंह का कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें उनको अधिकारियों को भड़काते हुए सुना जा सकता है। वो कह रहे हैं ।
“जब विधायक अनिल सिंह आया करें —-पहले ही सौ बार कह चुके हैं । तुम लोगों को — अब की बार तुम लोगों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर देंगे।” विधायक के इतना कहते ही अधिकारी खड़े हो गए।दरअसल बीजेपी MLA अनिल सिंह जिला पंचायत की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।यह बैठक उन्नाव में हों रही थी।इस दौरान कक्ष में घुसे तो कुछ अधिकारी खड़े हुए पर सब नहीं बस फिर क्या था विधायक जी के तेवर चढ़ गए । जब अनिल सिंह यह बात कह रहे थे जय हो जय हो के नारे भी लगे। इसके अलावा विधायक ने यह भी कहा की आगे से अधिकारियों की कुर्सी उनकी कुर्सी ऊंची होनी चाहिए। विधायक ने कहा अगर अगली बार छोटी कुर्सी मिली तो अधिकारी की कुर्सी पलट देंगे।”