संवाददाता कोमल गौतम
उन्नाव।मामूली विवाद में व्यक्ति की हत्या से गाँव मे भय का माहौल।जनपद में नही दिख रहा पुलिस प्रशासन का भय, आए दिन होने वाली घटनाओं से लोगो में भय का माहौल।
मामला बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेमई खेड़ा गांव का बताया जा रहा है जहां शाम में एक घटना होती है और घटना की जानकारी पूर्णता परिजनों को भी नहीं होती कि उनके घर के एक सदस्य को किसने और क्यों मारा।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्नाव बीघापुर थाना क्षेत्र के खेमई खेड़ा में रहने वाले 50 साल के सुरेंद्र देर शाम अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंगतहाई मोहल्ले में गया था। वहां पर खुले आम जुए के फड़ चल रहे थे बताया जा रहा है सुरेंद्र रुपए जीत रहा था। इसी दौरान उसका किसी से विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद में से किसी लोगों ने उसके सर पर धारदार हथियार या गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया । सुरेंद्र की हत्या होते ही हड़कंप मच गया हत्या मोहल्ले में दहशत इतनी बढ़ गई कि मोहल्ले के लोग अपने घरों में ताला डाल कर अपने परिजनों के घर भाग गए। रात करीब 8:00 बजे सुरेंद्र के घर वालों को उसकी हत्या की सूचना मिली तब परिजन मौके वारदात पर पहुंचे और सुरेंद्र की लाश देख परिजन फूट-फूट कर रोने लगे।
इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक सुरेंद्र की कनपटी में गहरा सुराग नुमा जख्म है अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या गोली मारकर की गई या तेज धारदार हथियार से । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की हत्या कैसे हुई है वहीं जहां हत्यारा हत्या हुई वहां किसी के ना मिलने से पुलिस को अब यह पता नहीं चल पा रहा है की हत्या की वजह क्या है और हत्यारा कौन है ।
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही वह हत्या की वजह और हत्यारों को ढूंढ निकालेंगे।