कोमल गौतम
कानपुर:-भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य राज्यसभा बाबूराम निषाद सोमवार को पटकापुर वार्ड 94 के सचिव हाजिर आलम रिज़वी के छोटे भाई अंबर जैदी की शादी समारोह में भाग लेने कानपुर के रामदेवी स्थित स्वागत गेस्ट हाउस पहुंचे जहां मौजूद भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया।
कानपुर के रामादेवी पटकापुर वार्ड 94 के सचिव जाहिर आलम रिज़वी के छोटे भाई अंबर जैदी की सोमवार को शादी संपन्न हुई जिसमें भाग लेने भारतीय जनता पार्टी के सांसद सदस्य राज्यसभा बाबूराम निषाद सड़क मार्ग से कानपुर पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया संसद सदस्य राज्यसभा बाबूराम निषाद विवाह समारोह में मात्र 30 मिनट रुके और वापस लखनऊ चले गए यहां पटकापुर में 94 के सचिव जहीर आलम रिजवी सहित उनके पूरे परिवार ने संसद सदस्य राज्य सभा बाबूराम निषाद का जम कर स्वागत किया आपको बता दें कि बाबूराम निषाद बुंदेलखंड क्षेत्र के जमीनी नेता माने जाते हैं
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार में विभिन्न पदों पर काम किया है वही एक राजनीति कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंच पर से उनकी तारीफ की थी जिसके चलते उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष बाबूराम निषाद को बुंदेलखंड में गहरी पकड़ और पार्टी संगठन में बेहतर काम परिणाम भाजपा ने राज्यसभा प्रत्याशी घोषित करके दिया है हालांकि विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी टिकट नहीं दिया था लेकिन उनकी मेहनत के फल का उन्हें जरूर मिला है जिसके बाद से ही वह बुंदेलखंड में भाजपा नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं ज्ञान हो कि वर्ष 2014 में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झांसी में आयोजित रैली सफल संयोजन किया था जिसके चलते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था