संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:-सफीपुर मार्ग पे भदनी के ब्रम्देव बाबा के मंदिर के पास तेजरफ्तार बाइक चालक सामने से आ रहे डंपर में जा घुसा बाइक चालक कि मौके पर ही मौत हो गई बाइक चालक के साथ दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया और मृत व्यक्ति को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।कस्बा सफीपुर के मोहल्ला चालकन टोला के रहने वाले रवि सोनकर पुत्र पुस्सु,सुरेश पुत्र गिरधारी व गुडिया किसी काम से उन्नाव गये थे। वापस सफीपुर जाते वक्त भदनी के पास ब्रम्देव बाबा मंदिर के पास तेजरफ्तार बाइक डंपर में जा घुसी जिससे रवि सोनकर कि मौके पर ही मौत गई। सुरेश और गुडिया गंभीर रूप से घायल हो गये दोनों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृत रवि सोनकर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये मोर्चरी भेज दिया गया ।