संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव :-विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल की अध्यक्षता में ३७ बिन्दु मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। पुरवा उन्नाव जनपद के विकास भवन सभागार बैठक में मुख्य मंत्री विकास प्राथमिकता कार्य क्रम के अंतर्गत सड़कों का निर्माण ,सोलर पम्प स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,फसल बीमा योजना , चिकित्सों की उपलब्धता , आयुष्मान कार्डों का निर्माण, आपरेशन कायाकल्प,जल निगम ग्रामीण सामूहिक विवाह योजना, पेंशन पोषण अभियान दुध विकास सहित समस्त ३७बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलायी जा रही है।जन कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष समय सीमा के अंतर्गत करना सुनिश्चित करें।जन कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी एफ औ परियोजना निदेशक , अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकरण उपस्थित रहे।