किसान मेल न्यूज़ से संवाददाता महेंद्र पाल सिंह बीघापुर उन्नाव
उन्नाव . बीघापुर तहसील के बक्सर में स्थित मां चंद्रिका देवी धाम में कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन किया गया है , आपको बताते चलें कि प्राचीन काल से चला आ रहा यह मेला प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा को लगाया जाता है जहां पर मां चंद्रिका के दर्शन एवं गंगा में स्नान करने के लिए दूर-दूर से लाखों की संख्या में भक्तगण बक्सर धाम आते है , यह मेला इतना भव्य होता है की कार्तिक मास की पूर्णिमा से 2 दिन पहले ही यहां पर भक्तजनों का आना प्रारंभ हो जाता है , मेला की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिस मीटिंग में अधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें एसडीएम बीघापुर दयाशंकर पाठक , इंस्पेक्टर विजय आनंद व एस एच ओ बरा सगवर राजपाल, बक्सर चौकी इंचार्ज अरुण सिंह, मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहित दुबे मुख्य पुजारी लल्ला पांडा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबदन व संभ्रांत सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहे । जिस मीटिंग में नंदू गुप्ता ,कृष्ण पाल सिंह, हरिओम सिंह, रमेश पांडे, बाबूजी ,अखिलेश सिंह ,गुलाब सिंह, आदि क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे । एस एच ओ ने हर वर्ष की तरह व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और मेला की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने अपने पॉइंट निर्धारित विगत वर्षों की भांति निर्धारित किया और बताया कि पहला बैरियल ऊंचगांव चौराहे पर जिससे कि भारी वाहन आगे ना जाए और दूसरा चंदरपुर स्कूल के पास जिससे कि छोटे वाहन आगे ना जाए जिससे कि मेला सुचारू रूप से चल सके , तीसरा बैरियर फरकी के पास और चौथा बक्सर चौराहे के पास लगेंगे फतेहपुर जिला से आने वाले दर्शनार्थी के लिए पुलिस ने गंगापुर पर बैरियर की व्यवस्था की जिससे मेला सुचारू रूप से चल सके , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मेला परिसर में लाइट की व्यवस्था की है मंदिर कमेटी अध्यक्ष दुबे ने मंदिर के अंदर लाइट की व्यवस्था और कैमरे की व्यवस्था कराई जिससे कि मेला सही ढंग से लग सके ।