लखनऊ इरफान कुरेशी के साथ हेमंत प्रजापति
थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी को शादी से भरी बस ने मारी टक्कर चौकी क्षतिग्रस्त।
सूचना के बाद पहुंची पीजीआई पुलिस ने बस को हिरासत में लिया। बस एवं ट्रक के बैक करने पर चौकी जा लड़ी थी बस। हादसे के वक्त चौकी में मौके पर कोई मौजूद नहीं था। बड़ा हादसा टला। शहर के पीजीआई क्षेत्र में शनिवार देर रात हादसे के वक्त पुलिस चौकी में कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। टक्कर लगने से चौकी हुई क्षतिग्रस्त। पीजीआई पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में बस चालक सामने से ट्रक देख बस को बैक करने में बस चौकी में जा घुसी जिससे चौकी क्षतिग्रस्त हो गई। ये मामला सामने आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बस मालिक एवं ड्राइवर से बात हो गई है। उन्होंने बताया की सामने से ट्रक आ रहा था। जिसकी वजह से बस ड्राइवर ने बाइक करी और बस चौकी में जा लड़ी। जिससे चौकी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल आगे की जांच करी जा रही है।