
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-थाना क्षेत्र बेहटा मुजावर के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जोगीकोट गांव के पास शुक्रवार सुबह आरक्षी की बाइक डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गई। लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी बाइक से फर्रुखाबाद अपने घर जा रहा था। जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र मोहम्दाबाद के नगला मोती गांव के रहने वाले कमल प्रताप 25 वर्ष पुत्र रमेश चन्द्र लखनऊ पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात था। गुरुवार देर रात लखनऊ से वह अपने घर जा रहा था। शुक्रवार सुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जोगीकोट गांव के निकट आरक्षी की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी पर यूपीडा व पुलिस कर्मियों ने उसे बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी।