ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:- बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के महमदाबाद गाँव मे युवक ने शुक्रवार सुबह खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली।जिससे युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बांगरमऊ के महमदाबाद निवासी लाल जी उम्र30 वर्ष दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था।दीवाली पर वह अपने घर आया था। परिजनों ने बताया कि लालजी बहुत अधिक नशे का सेवन करता था और वह आत्महत्या की बाते भी किया करता था। नशे में ही आकर उनसे यह कदम उठाया है।
शुक्रवार सुबह गांव के हरईपुर मार्ग पर उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। घटना की जानकारी ग्रामीणों को जब तक होती तथा उसे बचाने के कोई प्रयास किए जाते। इससे पहले उसके बुरी तरह जलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक लालजी तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था व बड़ा भाई पिंटू परिवार के साथ गांव में रहकर मजदूरी करके परिवार चलाता है और छोटा भाई गोपाल दो माह पहले दुबई चला गया था। तबसे वह विदेश में ही है। हादसे की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।