अन्य राज्यउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

यह त्योहार एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण है : बोले मोदी, छठ पूजा से शुरू की मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 अक्तूबर) को देश के लोगों से 94वीं बार मन की बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है। छठ पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं। मेरी प्रार्थना है कि छठ मइया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें।

उन्होंने आगे कहा कि छठ का पर्व एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी उदाहरण है। आज बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां धूमधाम से छठ का आयोजन हो रहा है।

पीएम मोदी ने मन की बात में गुजरात के मोढेरा गांव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस गांव के लगभग सभी घर अपनी बिजली की जरूरतों के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां के लोग बिजली बेचकर इससे कमाई भी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसरो ने नए-नए लॉन्च करके भारत को वैश्विक कमर्शियल बाजार में मजबूत खिलाड़ी के रूप में तैयार किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत को क्रायोजैनिक टेक्नोलॉजी देने से मना कर दिया गया था। भारत ने इस पर खुद काम किया और आज अपनी तकनीक से ही सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि सूर्य देव का वरदान है ‘सौर ऊर्जा’। सोलर एनर्जी आज एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button