ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-दिनांक 14 सितंबर को सफीपुर मार्ग पर अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफ़ा व्यापारी से लूट की वारदात करने वाले अंतर्जनपदीय गिरफ्तार।लुटेरों ने व्यापारी से असलहा लगाकर बैग में रखी ज्वैलरी व मोबाइल लूट लिया था।घटना को लेकर थाना व स्वॉट और सर्विलांस टीमें लूट कांड मामले की छानबीन कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।
इसी क्रम में गुरुवार रात सफीपुर नहर पुलिया के पास बाइकों पर सवार संदिग्धों को पुलिस ने रोक कर छानबीन की। गहनता से पूछताछ पर चारो आरोपी रोशन, गंगाराम, धर्मेन्द्र व सोनू से अन्य ने बताया कि दिनाँक 14.09.022 को हम लोगो ने सफीपुर रोड पर सिर्सचेरी से अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहे सुनार को तमंचा दिखाकर एक पिट्ठू बैग व मोबाइल छीन लिया था। पूछताछ पर रोशन ने बताया कि यह गाड़ी हमने व धर्मेन्द्र ने मिलकर लखनऊ के दुबग्गा के पास से उठा ली थी। अभियुक्त गंगाराम ने पूछने पर बताया कि रेमडमी नोट 10 मोबाइल साथी धर्मेन्द्र ने अपने किसी अन्य साथी के साथ मिलकर जोगश पार्क के पास थाना दुबग्गा लखनऊ देहात से एक औरत से छीनकर मुझे चलाने के लिए दे दिया था ।
पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद हुआ-
सात मोबाइल, तीन तमंचा व 6 कारतूस, दो बाइक, 14 चाबियां, एक टैब, एक एक एटीएम, आधार व पैन कार्ड, एक तराजू इलेक्ट्रानिक और 2920 रुपये बरामद हुए हैं।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण
1.गंगाराम अवस्थी पुत्र कैलाश अवस्थी नि०ग्राम बहुती थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर उम्र 20 वर्ष 2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बद्री पासी नि०ग्राम बहुती थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर उम्र 26 वर्ष 3. सोनू मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा नि०ग्राम अस्ति थाना बीकेटी जनपद लखनऊ देहात उम्र 22 वर्ष 4. रोशन पुत्र बृजलाल नि०ग्राम बहुती थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर उम्र 20 वर्ष