ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:- फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के डकौली गाँव निवासिनी कहकसा का शव हुलसी कुआ के समीप खून से लथपथ मिला था।देवर नौखेज के साथ बांगरमऊ मार्केट गयी थी नवविवाहिता। भाई ने हत्या की जाहिर की थी आशंका। देवर नौखेज बाइक समेत था फरार।
दिनांक 23.10.2022 को कहकसा के भाई मोहम्मद हसीन पुत्र कमरुद्दीन नि0 ग्राम सैंता थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर तहरीरी सूचना दी गई कि उसकी बहन कहकसा की शादी दिनांक 21.05.2022 को जावेद पुत्र नूर मोहम्मद नि० ग्राम डकौली थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव के साथ हुई थी। दिनांक 22.10.2022 को उसकी बहन अपने देवर नौखेज पुत्र नूर मोहम्मद के साथ बांगरमऊ मार्केट गई हुई थी, लेकिन देर रात तक वापस न आने पर मोहम्मद हसीन को सूचना दी गई। दिनांक 23.10.2022 को उसकी बहन का शव जसरा मारुफपुर के पास मिला, मोहम्मद हसीन की बहन की हत्या नौखेज ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 300/22 धारा 302/201 भादवि के आरोपी नौखेज पुत्र नूर मोहम्मद व अन्य अज्ञात साथी पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 28.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, निरीक्षक विजय कुमार यादव, उ0नि० विमलकान्त गोयल मय हमराह पुलिस बल व स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार मय हमराह स्वाट / सर्विलांस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तगण नौखेज पुत्र नूर मोहम्मद व अन्य साथियों सुभाष गौतम पुत्र राम सहाय,गौरव द्विवेदी पुत्र श्रवण,अश्वनी गौतम पुत्र राजकुमार निवासी मो0 उमेदराय को कोयलीखेड़ा के आगे पटियारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।