उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अंसारी महोदय थाना सैरपुर कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा थाना सैरपुर क्षेत्र के गरीब परिवारों के व्यक्तियों के बच्चों को मिष्ठान, दीपक व मोमबत्ती वितरित कर और सभी लोगों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए और बच्चों के साथ दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और पुलिस को अपने बीच में पाकर जहां लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा। वही पर मिष्ठान, दीपक, मोमबत्ती पाकर बच्चों बहुत खुश हुए और आसपास के लोगों ने पुलिस के इन कार्यों की अत्यधिक प्रशंसा भी की ।
सभी ने पुलिस वालों को भी दीपावली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भी दी । और प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना क्षेत्र वासियों को दीपावली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सभी को हर्षोल्लास से दीपावली मनाने की अपील की गई।
रिपोर्ट अमित कुमार शुक्ला