ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
उन्नाव:-सदर कोतवाली क्षेत्र की मगरवारा चौकी के अंतर्गत तिरपाल फैक्ट्री में आग लगने लाखो का माल जलकर राख हो गया।सूचना पर पहुँची दमकल गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्नाव के गोकुल बाबा मंदिर के पास बनी तिरपाल फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आग लग गयी। लोगो के मुताबिक फैक्ट्री में मौजूदा माल व लाखो के कई उपकरण जल गए है बाकी कोई जनहानि नही है।दमकल की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के कोई उपकरण नही है और न ही फैक्ट्री का कोई बोर्ड है न कही नाम लिखा हुआ है।
सीओ सिटी आशुतोष ने मौके पर पहुँच कर स्थित जा जायजा लिया।