संवाददाता प्रवीन तिवारी
उन्नाव:-जनपद के हसनगंज ब्लॉक व तहसील के अंतर्गत ग्राम बगहा मुस्तफाबाद व क्षेत्र के आसपास के गांव की हालत बहुत दयनीय है यहां के गरीब छोटे किसानों के मकान आज भी कच्चे मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं बारिश में लोगो की जान माल का खतरा सदैव बना रहता है।
सरकार की इस डिजिटल युग में जो योजनाएं गरीबों को किसानों को मिलनी चाहिए उससे वंचित है यहाँ के लोग।चंद्र अराजक तत्व किस्म के लोगों की वजह से यहां के प्रधान ग्राम सचिव जो लोग उनकी हां हुजूरी में लगे रहते हैं उन्हीं लोगों को मिलता है योजनाओं का लाभ और जो पात्र हैं वो वंचित रह जाते है। गाँव के गरीब बुजुर्ग पेंशन से भी वंचित है ।