संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:- किसान दिवस पर जिला अधिकारी सुनी किसानों की समस्या। सरकार की मंशा के अनुसार किसान दिवस आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने किसान दिवस अवसर पर जनपद के दूरदराज क्षेत्रों से आए 15 से अधिक किसानों की समस्याओं को सुना गया। अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ज्यादातर किसानों की शिकायतें बिजली विभाग,कृषि विभाग, पशु पालन विभाग सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणी योजनाओं से संबंधित रहीं। डीएम ने किसानों को आश्वास्त किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा। जनपद का कोई भी किसान पीएम किसान निधि योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए ।
पशुपालकों का केसीसी हेतु आवेदन पेंडिंग हैं एसडीएस के साथ स्थापित तुरंत स्वीकृत कराया गया। यह भी कहा गया निराश्रित गोवंश रखने वाले किसानों का भुगतान समय से किया जाए। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा उपस्थित किसानों सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण योजनाओं विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों संबंधी संदेश नामक पुस्तक का वितरण किया गया।