जैसा कि आज कल कुत्ते के हमले आये दिन सामने आ रहे है।कभी पालतू तो कभी गली के कुत्ते आये दिन लोगो पर हमला कर रहे है। एक ताज़ा मामला नोएडा सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का सामने आ रहा है।
टावर-30 के पास आठ महीने के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। पास में खेल रहे उसके भाई ने शोर मचाया तो मां और आसपास के लोगों ने उसे बचाया। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।
इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके है
12 जुलाई को 82 वर्षीय महिला को पिटबुल ने नोंचकर मार डाला था।
लखनऊ में कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी सुशीला त्रिपाठी (82) को उनके घर में पल रहे पिटबुल ने नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने उनको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई थी।