ब्यूरो ऋषभ तिवारी
कानपुर-पनकी थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौकी अंतर्गत बीती रात रेलगाड़ी की बोगी से डीजल पेट्रोल की चोरी करने वाले गैंग का किया गया था खुलासा मौके से तेल चोर गिरोह के सदस्य हो गए थे फरार वही कई तेल के भरे खाली कैन और ट्रैक्टर व बाइक हुई थी बरामद।
आपको बताते चलें कानपुर नगर व कानपुर देहात के तेल डिपो के आसपास रेलवे लाइन पर डीपों से निकलने वाली ट्रेनों की बोगियों से भारी मात्रा में तेल चोरी की वारदात को दिया जा रहा है अंजाम, जिसमें बीती रात पनकी थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोगुमाऊ हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो से निकलकर आने वाली ट्रेन पतरसा -दमगड़ा के बीच से गुजर रही झांसी रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेन से आज रात तेल चोर गिरोह द्वारा चोरी की घटना को दिया जा रहा था अंजाम जिस पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पत्रकारो को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पत्रकारों ने तेल चोरी कर रहे गिरोह को खदेड़ दिया मौके से पत्रकारों द्वारा संबंधित थाना चौकियों में सूचना देने के बाद भी कई घंटे तक पुलिस नहीं आई जिसके उपरांत पत्रकारों द्वारा उच्च अधिकारियों को ट्रेन से हो रहे डीजल पेट्रोल की चोरी की घटना से अवगत कराने पर क्षेत्रीय पुलिस कई घंटे बाद पहुंची वही जमा तलाशी में मौके पर 36 डीजल के भरे हुए व खाली 12 डिब्बे बरामद हुए वही तेल को ले जाने वाला ट्रैक्टर ट्राली सहित व प्लैटिना मोटरसाइकिल ( UP 78 DR 9147 ) भी बरामद हुई जिसमें ट्रैक्टर मालिक दर्ज हैं एक महिला के नाम साधना सिंह पति का नाम सूरज सिंह परमार वही प्लैटिना मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन राघवेंद्र सिंह उर्फ छोटू पिता का नाम राम बाबू के नाम पंजीकृत है जो कि यह दोनों वाहन बिधनू थाना अंतर्गत सेन पूरब पारा निवास के नाम रजिस्टर्ड है वहीं तेल डिपो से निकलने वाली ट्रेन ट्रेनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का नहीं चल सका पता वही बरामद तेल व दोनों वाहन पनकी थाना पुलिस के हवाले कर दिए गए वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है की रेलवे पुलिस की मौजूदगी में तेल चोरी की घटना को दिया जा रहा था अंजाम जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस को भी सूचना देने पर नहीं की जा रही थी कोई कार्यवाही उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराने पर पुलिस ने आनन-फानन में की आधी अधूरी की कार्यवाही वही अभी तक तेल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का नहीं किया खुलासा जबकि ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल हुई थी मौके से बरामद अब देखना होगा कानपुर कमिश्नर पुलिस व रेलवे पुलिस प्रशासन कब तेल चोर गिरोह का करेगा खुलासा