उत्तर प्रदेश के सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने बाढ़ व कटान से प्रभावित क्षेत्र रामपुर मथुरा विकास खंड कार्यालय पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की तथा बाढ़ व कटान प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना तत्पश्चात उप जिला अधिकारी महमूदाबाद को निर्देशित करते हुए कहा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए क बाढ़ प्रभावित गांवो को राशन किट वितरण में कोई कोताही न बरती जाए सभी को खाद्यान्न मुहैया कराया जाए तथा जिन लोगों के घर बाढ़ से गिर गए हैं उनको मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए ।
तथा आंशिक रूप से जलभराव वाले गांव में भी खाद्यान्न वितरण किया जाए कोई भी व्यक्ति छूटने ना पाए। तथा बाढ़ पीड़ित लोगों को विकास खंड कार्यालय पर खाद्यान्न वितरण ना करके जहां तक साधन पहुंच सके वहां तक ले जाकर उनके गांव में ही खाद्यान्न वितरण करने का काम करें। जिससे पीड़ितों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसअवसर पर एसडीएम महमूदाबाद मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार मनीष कुमार, नायब तहसीलदार सुखबीर सिंह,बीडीओ रामपुर मथुरा रजनीश शुक्ल,पूर्ति निरीक्षक महमूदाबाद के के सिंह ,जयपाल वर्मा,चंद्र भूषण,मोहन बारी, मंझिले भइया,नन्हा वर्मा,जीत सिंह,रामसेवक वर्मा,मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट –अमित कुमार शुक्ला