उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश लखनऊ आप सभी को सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत कराना है। हमारे जनपद शामली में मेरे परिवार पर राजनीतिक षड्यंत्र के चलते झूठे एक के बाद एक मुकदमे लगाए जा रहे है। जबकि जो मुकदमों में घटना व समय दिखाया जाता है। सभी मुकदमों में अधिकतर समय के हिसाब से उस वक्त या किसी न्यायालय में उस समय मौजूद थे। या सीसीटीवी कैमरा में होते हैं। जो मेरे आवास की गलियों में लगे सीसी कैमरे है। जिसमें मुझे आज प्रेस वार्ता कर और भी बड़े बड़े खुलासे करने थे। हमारे परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमों की बाद लगातार चली आ रही है 70 साल की एक महिला ने बार-बार हमारे ऊपर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया जाता है। हमारे छोटे भाई से लेकर चाचा और बड़े भाई के साथ 70 साल की महिला का दिखाया जाता है गैंगरेप….और भी बहुत कुछ खुलासे भी करने थे। उत्तरप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के आश्वासन के पश्चात एवं शामली जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा का आज 9 बजे कर 17 मिनट पर फोन आया जिसमे हम दोनों की फोन के मध्य वार्ता के चलते हमे आश्वासन दिया है। कि सभी मामलों में मेरे क्षेत्र कैराना के क्षेत्राधिकारी छोड़ अन्य पुलिस क्षेत्राधिकारी से निष्पक्ष जांच करा कर न्याय दिया जाएगा। क्योंकि हमारे यह भी मांग थी कैराना क्षेत्रधिकारी से हमे न्याय की उम्मीद नही है। यदि भविष्य में यदि हमें न्याय नहीं मिलता तो हम फिर 15 दिन बाद प्रेस के माध्यम से सरकार से न्याय की मांग करेंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्याय महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी श्रीमठ, महेश्वर धाम, वृंदावन,राष्ट्रीय मंत्री कपिल पंडित गाजियाबाद, मथुरा, प्रदेश संगठन मंत्री देव पाण्डेय, जिला अध्यक्ष लखनऊ आशुतोष मिश्रा, जिला अध्यक्ष शामली सचिन वशिष्ठ, जिला मीडिया प्रभारी अभय शर्मा, प्रदेश संयोजक परोहित प्रकोष्ठ, मोहित पाण्डेय आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।