उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. कासिम आब्दी व अपर पुलिस आयुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज आशुतोष कुमार महोदय के निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक सेरपुर अख्त्यार अहमद अंसारी के नेतृत्व में थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11/10/022 को शाम करीब 6:45 बजे एक व्यक्ति ई – रिक्शा से एम बाउंड्री बाग के पास पिलर डालने वाले 6 छोटे व तीन बड़े लोहे का फार्मा चोरी कर ले गया है जिस के संबंध में वादी मुकदमा अंशुमान गुप्ता आई एम आई एम रोड लखनऊ द्वारा थाना सेरपुर मुकदमा संख्या 116 बटे 2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उप निरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12 अगस्त 2022 समय करीब 8:30 बजे सुबह कमलाबाद बड़ौली मोड पर एक व्यक्ति को आई आई एम बाउंड्री वाल के पास पिलर ढालने वाले 06 छोटे व बड़े लोहे का फार्मा चोरी कर ले गया जिसके सम्बन्ध में बादी मुकदमा अंशुमान गुप्ता आई आई एम लखनऊ द्वारा थाना सेरपुर पर मु0अ0स0 116/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा की जा रही थी इसी दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12/10/2022 समय करीब 08:30 बजे सुबह कमलाबाद बढ़ौली मोड़ पर एक व्यक्ति को मय ई – रिक्शा व उसमे भरे हुए 03 बड़े व 06 छोटे लोहे के पिलर ढालने वाले फर्म बरामद हुए गिरफ्तार, व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लालू कन्नौजिया पुत्र राम खेलावन कनौजिया, निवासी हरैया थाना अतरौली, जिला हरदोई, हालपता समेरा ग्योढी थाना मड़ियांव लखनऊ, मनीष के मकान में किराए पर बताया और पूछने पर यही भी बताया कि यह फर्में मेने आई आई एम की दीवार के पास से कल रात चोरी किये थे। आज मैं इन्हें बेचने के लिए जानकीपुरम जा रहा था कि आपने पकड़ लिया बरामद माल के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई तथा ई- रिक्सा के काग़ज़ न दिखा न पाने के कारण धारा 207 एमबीएक्ट में सीज किया गया। तथा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0116/2022 धारा 379 भादवि।
बढ़ोतरी धारा
411 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त
लालू कन्नौजिया पुत्र राम खेलावन कनौजिया निवासी हरैया थाना अतरौली, जिला हरदोई , हालपता समेरा ग्योढी थाना मड़ियांव लखनऊ मनीष के मकान में किराए पर रहता था।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला