संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभिया में अपराधियों की धर पकड़ में बिजनौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र के थाना बिजनौर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत,आज दिनांक 7,10,22, को वादी की तहरीरी सूचना बावत उनकी पत्नी उम्र 40 वर्ष व पुत्री उम्र 21 वर्ष को कहीं गुम हो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा व पुत्री को सकुशल बरामद किया परिजनों ने थाना प्रभारी राजकुमार बहुत-बहुत धन्यवाद किया और साथ में पुलिस टीम को शुक्रिया किया। पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारअभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) ,डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव,एसीपी अरविन्द वर्मा, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार,के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफ़लता।