संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव
शहर के बड़े चौराहे से गांधीनगर तिराहे तक सड़क में जो सीवर बड़े बड़े चैम्बर बने थे वो भारी बारिश के कारण धस गए हैं मौके पर प्रशासन ने यातायात रोक दिया है ।पहले से नगर पालिका ध्यान देती तो ये हालत न होती।
शहर की सड़कों का बहुत भुरा हाल नगर पालिका इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है इसी कारण सड़कों पर पानी भर जाता है। और राहगीरों को आने जाने में बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ा रहा है। लेकिन नगर पालिका पर कोई असर नही हो रहा है। सड़कों के गड्ढे के कारण कई वाहन पलट जाते हैं उसमें बैठे लोग घायल हो जातें हैं। फिर भी नगर पालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
शहर के गड्ढों का हाल जानने पहुंचे सांसद साक्षी महाराज
डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे के साथ सांसद साक्षी महाराज कर रहे हैं शहर का निरीक्षण। ज्ञात है कि भारी बारिश के कारण आम जनता को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है उसी को लेकर सांसद साक्षी महाराज शहर पर पैदल चलकर रोडो का व सीवर लाइनों में हुए गड्ढों का हाल देख रहे हैं ।