उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेरायबरेली

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा प्रान्तीय गणित विज्ञान मेला का हुआ उद्घाटन : रायबरेली

रायबरेली 06 अक्टूबर, 2022 । जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सिकेण्ड्री स्कूल में आयोजित प्रान्तीय गणित विज्ञान मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की वंदना सम्पन्न हुई मंच पर आसीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रवीन्द्र मोहन मिश्र जी द्वारा कराया गया जिलाधिकारी का सम्मान निधि द्विवेदी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, प्रधानाचार्या द्वारा अंग.वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र जी को विद्यालय के प्रबंधक श्री विमल तलरेजा जी ने अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष डा0 आर0एस0 मालवीय जी को सम्मानित विद्यालय समिति के सदस्य किशोर शरण द्विवेदी जी ने किया। श्रीमान रजीश पाठक प्रान्तीय सेवा शिक्षा संयोजक को सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक राकेश कक्कड़ जी ने सम्मानित किया और जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओमकार राणा का स्वागत विद्यालय समिति के सदस्य विनोद अग्निहोत्री जी ने किया। मा० प्रदेश निरीक्षक श्रीमान राजेन्द्र बाबू जी का स्वागत सहप्रबन्धक अमरेन्द्र बहादुर जी ने किया। कार्यक्रम का सुन्दरतम मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम बहनों द्वारा गुजराती नृत्य से किया गया।

कार्यक्रम प्रस्ताविकी मा० प्रदेश निरीक्षक श्रीमान राजेन्द्र बाबू जी ने किया उन्होने बताया इस कार्यक्रम में विद्या भारती के पूर्वी उ०प्र० के 13 जिले के 750 भैया बहिन प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें 4 वर्ग शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग के भैया बहिन है। इस मेले में विज्ञान आओ करके सीखें गणित हल करके सीखें, गणित प्रदर्श, विज्ञान प्रदर्श, पत्र वाचन, सांस्कृतिक प्रश्न मंच की प्रतियोगिताएं आज से 3 दिन तक चलती रहेगी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन क्षेत्रीय प्रतियोगिता में जायेंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में आये हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया आपका कार्यक्रम देखकर भारतीय संस्कृति की छलक दिखाई दी हमारा देश उज्जवल है। आपको देख कर हमें बचपन के स्कूली दिन याद आ गये आप सभी लक्ष्य को पूर्ण करें एकाग्रता के साथ जहाँ आत्मविश्वास होता वहीं सफलता मिलती है सीखने की कोई सीमा नही होती है आप निरन्तर सीखते रहिए आगे बढ़ते रहिए हमारी शुभकामानाएं आपके साथ है। विशिष्ट अतिथि श्री हेमचन्द्र जी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया।
आभार प्रदर्शन गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबन्धक श्री विमल तलरेजा जी द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में सीतापुर संभाग के संभाग निरीक्षक श्रीमान सुरेश जी एवं साकेत संभाग के संभाग निरीक्षक श्री अमरीश जी, श्रीमान मुनेन्द्र जी, श्री अवधेश कुमार सिंह जी, श्री उत्तम कुमार मिश्र, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री नीरज शुक्ला जी, श्री संतोष कुमार जी, श्री सुनील कुमार बाजपेई जी आदि उपस्थिति रहे।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button