उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेरायबरेली

उप मुख्यमंत्री ने गौशाला, आंगनबाड़ी केन्द्र, सीएचसी, हर घर नल योजना, निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल आदि का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

रायबरेली 06 अक्टूबर, 2022 । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने एक दिवसीय जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बछरावां कान्हा गौशाला, ग्राम पंचायत करनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय करनपुर का निरीक्षण व चौपाल कार्यक्रम, हरचन्दपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम मझिगांवा में हर घर नल योजना भौतिक निरीक्षण, मलिन बस्ती कल्लू का पूरवा, पुलिस लाइन निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल के निर्माण आदि का निरीक्षण किया।

उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान पहले नगर पंचायत बछरावां की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया।  उन्होंने गाय की आरती की तथा गायों को गुड़ व केला भी खिलाया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से गौशाला में उपस्थित गोवंशों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद की सभी गौशालाओं केन्द्रों पर गौवंश को बीमारियों आदि से बचाव के समुचित उपायों के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए। वर्षा आदि को देखते हुए केन्द्रों को अच्छे से ढ़क कर रखा जाये। इसके अलावा पशुओं को किसी भी प्रकार की बीमारी आदि न हो सके इसी जांच भी पशु चिकित्साधिकारी से कराते रहे। गौवंशों के खान-पान चारा आदि की भी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये।

उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत करनपुर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री से व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा बच्चों से पढ़ाई व मिड डे-मील के बारे में पूछा-ताछ की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में चुनरी, सिंदूर, मिठाई, फल आदि वितरण किया गया। उपस्थित बच्चों को बिस्कुट भी वितरण किया। इसी दौरान आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंदनगंज में आयोजित जन-चौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। 

उन्होंने जन-चौपाल में लोगों को बताया कि लोगों की समस्याओं को सुनने तथा योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार स्वयं आपके दरवाजे पर चलकर आयी है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव में अन्तिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें, लोगों का उत्थान एवं विकास हो सके।

उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान हरचंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण स्टाल का निरीक्षण कर कोविड-19 टीकाकरण के बारे जानकारी ली तथा भर्ती हुए मरीजों से उनके कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समस्त कक्षों को देख कर साफ-सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का सही समय से सही ईलाज किया जाये। आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। 

कोविड-19 संक्रमण के नियामो का पालन कराया जाए तथा अन्य बीमारियों से निपटने की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखने के साथ ही सभी जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता को बनाये रखे। उन्होंने इसी दौरान ग्राम पंचायत मझिगांवा (हरदोई) में हर घर नल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से उक्त योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों योजना के दौरान नियमानुसार समस्त ग्रामों में हर घर नल योजना के अन्तर्गत घरों में पेयजल की व्यवस्था के लिए उचित दिशा निर्देश दिये।

उप मुख्यमंत्री ने शहर के कल्लू का पुरवा मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई एवं वहां के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आदि से संवाद कर प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा प्राप्त किश्तों के बारे में जानकारी ली। जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि हमें प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा हमें आवास बनाने की सम्पूर्ण किश्तों का पूरा पैसा प्राप्त हुआ है जिस से हम लोग अपना आवास बनवाये पाये और हमें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये कि शहर के समस्त क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई की जाए जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही व शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देकर निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए।

इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, ईओ नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button