उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत सरकार द्वारा साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही हेतु साइबर जागरूकता अभियान जो प्रत्येक बुधवार को निरंतर चलाया जा रहा है । आज दिनांक – 06/10/2022 को साइबर जागरूकता का एक वर्ष पूर्ण होने पर थाना बीकेटी क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ब्राइट लैंड स्कूल में भव्य साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बीकेटी के पर्यवेक्षण में अतिरिक्त निरीक्षक प्रेम शंकर पांडेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक हाशिम रजा रिज़वी, कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक कुमार ओझा, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी नितिन कुमार, आरक्षी मनोज, महिला आरक्षी दीक्षा भारद्वाज, कांस्टेबल विमल कुमार द्वारा स्कूल के डायरेक्टर श्री रचित मानस, प्रिंसिपल श्रीमती शालू कपूर , वाइस प्रिंसिपल सैय्यद अले रिज़वी की उपस्थिति में साइबर अपराध से रोकथाम हेतु छात्रों व शिक्षकों को जागरूक किया गया इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक के 250 से 300 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवम् साइबर क्राइम से बचाव हेतु क्या करें,क्या ना करें के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवम् साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करने एवम् साइबर हेल्पलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु बताया गया ।
सोशल साइट्स पर अपनी निजी जानकारी अंजान व्यक्ति के साथ साझा न करने तथा अपना ओ.टी.पी. अंजान व्यक्ति के साथ साझा न करने के बारे में बताया गया तथा छात्र व छात्राओं को साइबर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए गए । इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस की प्रशंसा करते हुए निरीक्षक प्रेम शंकर पांडेय को प्रशंसा चिन्ह भी भेंट किया गया ।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला