लखनऊ । तालकटोरा के सरीपुरा में पेशे से ठेकेदार कुलंवत सिंह अपनी पत्नी पुष्पा और दो बेटों के साथ केतनविहार में रहते थे। कुलंवत का बड़ा बेटा शरद इंटर का छात्र है। मंगलवार को वह स्कूली चला गया था। वहीं उसके छोटा बेटा अनिरुद्ध घर पर ही था। दोपहर 11 बजे कुलवंत ने अनिरुद्ध को खेलने बाहर भेज दिया और घर इंटरलॉक की चाभी उसे दे दी। जब डेढ़ घंटे बाद अनिरुद्ध खेलकर घर लौटा तो आंगन में पड़े लोहे के जाल से पिता लटके है। ये देखते ही 13 वर्षीय अनिरुद्ध चीख पड़ा और मां को आवाज लगाने लगा। जब कमरे में पहुंचा तो वहां मां की लाश खून में लथपथ मिली।
बडे़ बेटे ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो पिता की सांसे चल रही थीं। उसने पिता का पैर पकड़ा और छोटे भाई ने चाकू से रस्सी काटी। किसी तरह दोनों भाइयों ने अनिरुद्ध को नीचे उतारा। इंस्पेक्टर रिके सिंह ने बताया कि 38 वर्षीय पुष्पा और 43 वर्षीय कुलवंत की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुष्पा का सिर बट्टे से कूचा गया है।
मृतकों के बच्चों ने बताया कि दो महीने से मां किसी से कॉल पर देर रात तक बातें किया करती थी। पिता के घर आने के बाद भी वह फोन पर बात करने में ही लगी रहती थी। इसे लेकर दोनों में काफी झगड़ा होता था। सोमवार रात में भी मां किसी से फोन पर बात कर रही थी। पापा ने मां को समझाने की कोशिश भी की लेकिन दोनों में हाथापाई होने लगी।
पुलिस ने बताया कि कुलवंत और पुष्पा के फोन की कॉल डिटेल निकाली जाएगी।