समाजवादी पार्टी के संरक्षक 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम स्थिति मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी क्रिटिकल हैं। उन्हें लाइफ सेंविंग दवाएं दी जा रहीं हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बड़ी टीम मुलायम के इलाज में लगी है। मुलायम की तबीयत स्थिर है।
इसके पहले समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा था कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की हालत स्थिर है। उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे जहां उनके पिता भर्ती हैं।